भारत के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी में से एक, CoinDCX ने एक बड़े साइबर हमले की पुष्टि की है। इस साइबर हमले के कारण एक्सचेंज के एक इंटरनल अकाउंट से लगभग 44 मिलियन डॉलर करीब 378 करोड़ रु का नुकसान हुआ है। यह साइबर हमला 19 जुलाई को हुआ और अगले दिन Coindcx के को-फाउंडर नीरज खंडेलवाल ने इसकी पुष्टि की। कंपनी ने कहा है कि वह अपने खुद के रिजर्व से इस नुकसान की भरपाई करेगी। मगर इस घटना से क्रिप्टोकरेंसी वर्ल्ड में सुरक्षा चिंता फिर से उजागर हो गयी है।
#CoinDCXHack
#CryptoHack
#CyberAttack
#CryptocurrencyNews
#CoinDCX
#CryptoSecurity
#Blockchain
#CryptoExchange
#CyberCrime
#IndiaCrypto
